पुलिस अधिकारी से दु:खी भाजपा नेता की ओर से परिवार समेत आत्म हत्या करने का ऐलान!
पुलिस अधिकारी से दु:खी भाजपा नेता की ओर से परिवार समेत आत्म हत्या करने का ऐलान
कहा, इंसाफ तो दूर शिकायत करने पर उल्टा उनको ही बना दिया जाता है गुनाहगार
मोहाली, 28अप्रैल (राज थापर ) :
मोहाली के निवासी और भाजपा नेता राजवीर सिंह ने पंजाब पुलिस के एक डी. एस. पी. पर तंग परेशान करने से दु:खी हो कर इन्साफ न मिलने की सूरत में परिवार समेत आत्म हत्या करने का ऐलान किया है।
मोहाली में बुधवार को आयोजित एक प्रैसवार्ता में भाजपा नेता राजवीर सिंह ने बताया कि उसका उक्त डीएसपी (राजकुमार) के साथ विवाद चल रहा है और पुलिस की तरफ से उसे इन्साफ देने की जगह उलट डी. एस. पी. राज कुमार के कहने पर उसे तंग परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीती रात उसका दोस्त किन्दरबीर सिंह उसके घर करीब 11.00 बजे मिलने आया था,क्योंकि वह अपने मामले की शिकायत करने दिल्ली गए हुए थे। जब वह अपने घर जाने लगा तो सैक्टर 69 में उसका कुछ नौजवानों के साथ किसी बात कारण झगड़ा हो गया। राजबीर अनुसार हमलावरों ने ने किन्दरबीर से उसका रिवाल्वर छीन लिया और कारतूस अपने साथ ले गए। उसने कहा कि घटना की सूचना मिलने पर वह तुरंत मौके पर पहुँचा और उसने काफी मुश्किल के साथ किन्दरबीर को बचाया। उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। उसने कहा कि वह किन्दरबीर का मैडीकल करवाने सीविल अस्पताल मोहाली फेस-6 रात के समय पहुँचे। लेकिन वह मैडीकल स्टाफ ने एमएलआर करने और उपचार करने के वजाए उनके साथियों से लडऩा शुरू कर दिया और एक टी-शर्ट पहने युवक आया तो कि अपने आप को पुलिस वाला बता रहा था जिसके बाद उनकी ओर से उसका पहचान पत्र की मांग की गई। लेकिन मामला यहां तक गरमा गया कि उल्टा फेस-1 की पुलिस एएसआइ राजकुमार अपनी पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और इंसाफ दिलाने के वजाए उल्टा राजवीर सिंह को ही गुनाहगार बताने लगे और मामला दर्ज किए जाने की धमकी दी।
उन्होंने कहा कि उन की तरफ से इस मामले की शिकायत डी. जी. पी. को करके इन्साफ की माँग की है। उन्होंने कहा कि इस पुलिस अधिकारी के कहने पर उसको एक गैंगस्टर की तरफ से जान से मारने और शरीर में पित्तल भरने की धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर उसे इन्साफ न दिया गया तो वह परिवार समेत आत्म हत्या करनेे के लिए मजबूर होगा।
बाक्स
क्या कहना है डीएसपी राजकुमार ?
मोहाली। डीएसपी राजकुमार ने फोन पर जानकारी देते हुए कहा कि राजबीर के मामले में कहा कि राजबीर जो भी आरोप उन पर लगा रहे हैं वह सब बेबुनियाद है। डीएसपी ने कहा कि राजबीर के मामले में एक नहीं तीन-तीन एनक् वारी बैठ चुकी है और उनको क्लीन चिट मिल चुकी है और यह मामला वर्ष 2०18 का है। यदि अब कोई आज प्रैसवार्ता करके आरोप लगाएगा तो वह क्या कह सकते हैं।
क्या कहना है फेस-1 पुलिस स्टेशन एएसआई राजकुमार का ?
मोहाली। फेस-1 पुलिस स्टेशन के एएसआई राजकुमार का कहना है कि राजबीर झूठ बोल रहे हैं वह उल्टा अस्पताल के एक एमबीबीएस डाक्टर से बहस रहे थे और मामला रात साढ़े बारह बजे के करीब है लेकिन वह पुलिस पार्टी के साथ अस्पताल में रात तीन बजे के करीब पहुंचे हुए थे लेकिन शराब नहीं पी रख थी उनका बात करने का कुछ तरीका ही ऐसा है जैसा की बाकी लोग जानते हैं।
पंजाब पुलिस के डीएसपी पर धमकियां दिलवाने और जान से मारे जाने का आरोप लगाते पीडि़त राजबीर सिंह और उनकी पत्नी।
Comments
Post a Comment