सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान श्यामलाल घावरी को शौचालय घोटाले|
चंडीगढ़,12अगस्त 2021:
सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान श्यामलाल घावरी को शौचालय घोटाले के अंदर किया नगर निगम उपायुक्त ने किया चार्ज सीट काफी लंबे समय से चार-पांच साल से यह फाइल दबाई हुई थी नगर निगम अधिकारियों की मिलीभगत से शिकायतकर्ता शैलेंद्र कुमार को इंसाफ की उम्मीद जगी चार्जशीट में श्यामलाल गवरी को दिया 15 दिन का समय जवाब देने के लिए दिया गया शिकायतकर्ता शैलेंद्र कुमार का कहना है कि मैंने विजिलेंस चंडीगढ़ के अंदर भी इनकी शिकायत दी हुई है जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही वह भी ढुलमुल रवैया ऐसे ही अपना रहे हैं सरकारी कर्मचारी अधिनियम के तहत श्यामलाल घावरी कोई भी प्राइवेट बिजनेस नहीं कर सकता शिकायतकर्ता का कहना है कि मैंने सारे सबूत नगर निगम अधिकारियों के सामने पेश कर दिए जो फाइल में लगे हुए हैं उसी के बाद श्यामलाल घावरी को चार्ज सीट किया गया है। सबूतों के सहित दिये थे उनकी सबूतों को देखते हुए चार्ज सीट किया गया है।
Comments
Post a Comment