कंस्ट्रक्शन कंपनी से मकान बनवाए और फिर नहीं दी लाखों की पेमेंट, अब सीएम दरबार पहुंचा मामला

- मॉर्डन  कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक जसविंदर सिंह की ओर से उनकी लाखों रुपये की पेमेंट दबाने वालों के खिलाफ सीएम सहित पुलिस के उच्चधिकारियों को दी शिकायत|

मोहाली,12अगस्त 2021:

कंस्ट्रक्शन कंपनी से मकान बनवा कर लाखों रुपये की पेमेंट दबाने के मामले में सीएम पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह को शिकायत की गई है। सीएम के अलावा डीजीपी पंजाब तथा एसएसपी मोहाली को भी इसको लेकर शिकायत दर्ज करवाई गई है। जानकारी के अनुसार मॉर्डन कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोपराइटर जसविंदर सिंह ने बताया कि उनकी ओर से विशाल मित्तल, प्रिति अरोड़ा, स्वर्ण सिंह तथा जतिंदर कौर रणधाना के मकान बनाए गए थे। लेकिन इन सभी की ओर से अपने मकानों की पेमेंट नहीं दी और उलटा उनपर आरोप लगाने शुरू कर दिए। उन्होंने कहा कि पेमेंट ना मिलने के कारण उनकी लेबर भी परेशान है जो कि पुरा दिन मजदूरी करती है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर उनकी ओर से सीएम सहित पुलिस के उच्चधिकारियों को शिकायत की गई ताकि उन्हें इंसाफ मिल सके और उनकी पेमेंट उन्हें मिल सकें।


चार कंस्ट्रक्शन साइट्स से रूकी करीब 58 लाख की पेमेंट,

शिकायतकर्ता जसविंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने विशाल मित्तल का एक कनाल के प्लॉट का कंस्ट्रक्शन अक्तूबर 2020 में शुरू किया था। उन्होंने बताया कि दो फ्लोर पूरी तरह से तैयार करने के लिए दोनों पार्टियों में 1 करोड़ 2 लाख रुपये का एग्रीमेंट किया था। उन्होंने बताया कि इस साइट का करीब 56 फीसदी काम पूरा हो चुका है। लेकिन विशाल की ओर से उन्हें अभी तक 42 फीसदी काम के अनुसार ही पैसे दिए हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रकार से विशाल मित्तल की ओर से 14 लाख 58 हजार रुपये बकाया है जो कि विशाल नहीं दे रहा है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने सेक्टर-106 में प्रिति अरोड़ा का एक कनाल के प्लॉट का कंस्ट्रक्शन का काम शुरू किया था। इस मकान के दो फ्लोर तैयार करने थे। उन्होंने बताया कि इस साइट पर भी करीब 55 फीसदी काम पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि प्रिति अरोड़ा की ओर से उन्हें अब तक जो पेमेंट की गई उसके अनुसार अभी 21 लाख रुपये बकाया है, जो कि प्रिति से लेने हैं। लेकिन अब प्रिति की ओर से पैसे देने से साफ इंकार किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि उनके पास पैसे नहीं है और ना ही वो पैसे दे सकते हैं।

वहीं इसके अलावा मुल्लापुर डीएलएफ में स्वर्ण सिंह का 350 गज का मकान शुरू किया था। इस साइट पर भी मकान मालिक की ओर से उनके करीब 11 लाख रुपये दबा लिए गए हैं। जो कि वो अब वो देने का नाम नहीं ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा एयरोसिटी में जतिंदर कौर रणधाना का 150 गज का मकान शुरू किया था लकिन उन्होंने भी उसके 11 लाख की पेमेंट रोक ली है।

Comments

Popular posts from this blog

मारवाह स्टूडियो में भारतीय शास्त्रीय संगीत का उत्सव

ਬੀਬੀ ਸੁਖਵਿੰਦਰ ਕੌਰ ਦੀ ਚੋਣ ਮੁਹਿੰਮ ਵਿੱਚ ਕੈਬਨਿਟ ਮੰਤਰੀ ਨੇ ਭਰਿਆ ਨਵਾਂ ਜੋਸ਼ |

रोहित शर्मा बने बीड़ बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के महासचिव !!