Posts

विधायक कुलवंत सिंह ने जो लोगों से किया वायदा सभी होगा पूरा: सरबजीत सिंह समाना कहा, प्रवासी कालोनियों में मिलेगी शहरों जैसी सुविधाएं

Image
  गुरू नानक प्रवासी कालोनी में सीवरेज पाइप डालने के कार्य  किया उद्घाटन, लोगों ने किया धन्यवाद | मोहाली 3० अप्रैल (राज थापर ): मोहाली हल्के के विधायक कुलवंत सिंह ने जो भी चुनावी वायदे हल्के के वोटरों से किया है उन सभी को हर हाल में पूरा किया जाएगा और अब प्रवासी कालोनियों में रहने वाले लोगों को भी शहरों जैसी सुविधाएं मिलेगीं जिसके लिए विकास कार्य शुरू किया जा रहा है, जो कि वर्षो से नहीं हो सके। उपरोक्त विचार आम आदमी पार्टी के विधायक कुलवंत सिंह के बेटे सरबजीत सिंह समाना ने फेस-11 के पास स्थित गुरू नानक प्रवासी कालोनी में सीवरेज पाइप डालने के विकास कार्यो का शुरूआत टक लगा कर करने के बाद बातचीत में व्यक्त किए। समाज सेवी एवम युवा नेता सरबजीत सिंह समाना ने कहा कि प्रवासी कालोनी के भाई-बहिनों से यह वर्षो पुरानी मांग थी जो कि उनके पहले वर्षो से राज करने वाले नेताओं एवम पार्टियों ने नहीं करवा सके। उस कार्य को आज उनके पिता विधायक कुलवंत सिंह के प्रयास सदका और प्रवासी कालोनी वासियों के सहयोग सदका बिना किसी सरकारी खर्चे पर करवाया जा रहा है। उन्होंने प्रवासी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अभी उन

पुलिस अधिकारी से दु:खी भाजपा नेता की ओर से परिवार समेत आत्म हत्या करने का ऐलान!

Image
  पुलिस अधिकारी से दु:खी भाजपा नेता की ओर से परिवार समेत आत्म हत्या करने का ऐलान कहा, इंसाफ तो दूर शिकायत करने पर उल्टा उनको ही बना दिया जाता है गुनाहगार मोहाली, 28अप्रैल (राज थापर ) : मोहाली के निवासी और भाजपा नेता राजवीर सिंह ने पंजाब पुलिस के एक डी. एस. पी. पर तंग परेशान करने से दु:खी हो कर इन्साफ न मिलने की सूरत में परिवार समेत आत्म हत्या करने का ऐलान किया है। मोहाली में बुधवार को आयोजित एक प्रैसवार्ता में भाजपा नेता राजवीर सिंह ने बताया कि उसका उक्त डीएसपी (राजकुमार) के साथ विवाद चल रहा है और पुलिस की तरफ से उसे इन्साफ देने की जगह उलट डी. एस. पी. राज कुमार के कहने पर उसे तंग परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीती रात उसका दोस्त किन्दरबीर सिंह उसके घर करीब 11.00 बजे मिलने आया था,क्योंकि वह अपने मामले की शिकायत करने दिल्ली गए हुए थे। जब वह अपने घर जाने लगा तो सैक्टर 69 में उसका कुछ नौजवानों के साथ किसी बात कारण झगड़ा हो गया। राजबीर अनुसार हमलावरों ने ने किन्दरबीर से उसका रिवाल्वर छीन लिया और कारतूस अपने साथ ले गए। उसने कहा कि घटना की सूचना मिलने पर वह तुरंत मौके पर पहुँचा और उस

देश भगत रेडियो द्वारा साइकिल रैली का आयोजन |

Image
चंडीगढ़,05 सितम्बर 2021: रिपोर्ट ज्योति सिंगला: आज देश भगत रेडियो द्वारा लेक क्लब में एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसको चंडीगढ़ के मेयर श्री रविकांत शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। भव्य साइकिल रैली में 400 के करीब शहरवासियों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। जिनके द्वारा मास्क व उचित दूरी बनाकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों की पूर्ण रूप से पालना की गई। साइकिल रैली के आयोजन से यहां शहरवासियों तंदुरुस्त रहने की प्रेरणा मिली वही उनकी बचपन की यादें ताजा हो उठी। इस मौके देश भगत रेडियो के निदेशक डॉ. संदीप सिंह द्वारा यहां पहुंचे हुए सभी गणमान्य अतिथि गण का स्वागत किया गया। साइकिल रैली को सुचारू रूप से संचालित एनएसएस सेल, शिक्षा विभाग, यूटी चंडीगढ़ के एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा किया गया और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व टीशर्ट वितरित किए गए। इस मौके देशभक्त रेडियो के निर्देशक डॉ संदीप सिंह, श्री महेश इंदर सिंह उप महापौर नगर निगम चंडीगढ़, श्री संजय कुमार उप महाप्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, ब्रिगेडियर एचपीएस बेदी, पीटर बेदी, बाइक बाबा  के साथ बड़ी गिनती म

आज अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 15 अगस्त पर्व धूमधाम से मनाया |

Image
  चंडीगढ़,15अगस्त 2021: आज अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 15 अगस्त के अवसर पर चंडीगढ़ और हरियाणा के बॉर्डर पर स्थित मौली जागरा में सभी राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तिरंगा झंडा और भगवा फैलाकर अपनी खुशी जाहिर की 15 अगस्त को हमारा देश आजाद हुआ था किसी के उपलक्ष में तिरंगा व भगवा मार्च किया जिसकी अध्यक्षता विभाग अध्यक्ष गवेश राणा , चंडीगढ़ महानगर के अध्यक्ष अनिल डुमरा, संगठन मंत्री रामपाल जी ने की जोकि मौली जागरा केे अध्यक्ष अजय राठौर जी के नेतृत्व में की गई जिसमें की मौली जागरण प्राचीन शिव मंदिर से लेकर चरण सिंह कॉलोनी मौली पिंड को होते हुए विकासनगर तक पैदल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया नीमन और भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद, भारत की रक्षा कौन करेगा हम करेंगे ,एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम जय श्रीराम ,घर घर भगवा छाएगा राम युग फिर इंकलाब जिंदाबाद भारत माता की जय के नारे आएगा , राष्ट्रीय बजरंग दल  नौजवान पीढ़ी को नशे से दूर रहने को कहा क्योंकि आज हमारी नौजवा नौजवान पीढ़ी खाली उन लोगों को दिखावा दिखाने के लिए क्या गलत लोगों की संगत के कारण न

कंस्ट्रक्शन कंपनी से मकान बनवाए और फिर नहीं दी लाखों की पेमेंट, अब सीएम दरबार पहुंचा मामला

Image
- मॉर्डन  कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक जसविंदर सिंह की ओर से उनकी लाखों रुपये की पेमेंट दबाने वालों के खिलाफ सीएम सहित पुलिस के उच्चधिकारियों को दी शिकायत| मोहाली,12अगस्त 2021: कंस्ट्रक्शन कंपनी से मकान बनवा कर लाखों रुपये की पेमेंट दबाने के मामले में सीएम पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह को शिकायत की गई है। सीएम के अलावा डीजीपी पंजाब तथा एसएसपी मोहाली को भी इसको लेकर शिकायत दर्ज करवाई गई है। जानकारी के अनुसार मॉर्डन कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोपराइटर जसविंदर सिंह ने बताया कि उनकी ओर से विशाल मित्तल, प्रिति अरोड़ा, स्वर्ण सिंह तथा जतिंदर कौर रणधाना के मकान बनाए गए थे। लेकिन इन सभी की ओर से अपने मकानों की पेमेंट नहीं दी और उलटा उनपर आरोप लगाने शुरू कर दिए। उन्होंने कहा कि पेमेंट ना मिलने के कारण उनकी लेबर भी परेशान है जो कि पुरा दिन मजदूरी करती है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर उनकी ओर से सीएम सहित पुलिस के उच्चधिकारियों को शिकायत की गई ताकि उन्हें इंसाफ मिल सके और उनकी पेमेंट उन्हें मिल सकें। चार कंस्ट्रक्शन साइट्स से रूकी करीब 58 लाख की पेमेंट, शिकायतकर्ता जसविंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने विशा

भारतीय युवा कांग्रेस का 60वा स्थापना दिवस धवज फहरा कर धूम धाम से मनाया|

Image
 चंडीगड़,12अगस्त 2021: आज धनास में जिला युवा कांग्रेस शहरी 2 द्वारा भारतीय युवा कांग्रेस का 60वा स्थापना दिवस धवज फहरा कर धूम धाम से मनाया। इस अवसर पर बच्चो को शिक्षा सामग्री वितरीत ओर लोगो को लड्डू बांटे। कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में  सुमित चावला जी और प्रदेश कांग्रेस महासचिव लव कुमार जी पहुंचे। इस मौके पर युवा कांग्रेस पूर्व महासचिव आशीष गजनवी, जानू मलिक, दीपक लुबाना, महासचिव सुखदेव सिंह रामगढ़िया, आशु चौधरी, वार्ड अध्यक्ष शानू खान आदि युवा कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।

सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान श्यामलाल घावरी को शौचालय घोटाले|

Image
 चंडीगढ़,12अगस्त 2021: सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान श्यामलाल घावरी को शौचालय घोटाले के अंदर किया नगर निगम उपायुक्त ने किया चार्ज सीट काफी लंबे समय से चार-पांच साल से यह फाइल दबाई हुई थी नगर निगम अधिकारियों की मिलीभगत से शिकायतकर्ता शैलेंद्र कुमार को इंसाफ की उम्मीद जगी चार्जशीट में श्यामलाल गवरी को दिया 15 दिन का समय जवाब देने के लिए दिया गया  शिकायतकर्ता शैलेंद्र कुमार का कहना है कि मैंने विजिलेंस चंडीगढ़ के अंदर भी इनकी शिकायत दी हुई है जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही वह भी ढुलमुल रवैया ऐसे ही अपना रहे हैं सरकारी कर्मचारी अधिनियम के तहत श्यामलाल घावरी कोई भी प्राइवेट बिजनेस नहीं कर सकता शिकायतकर्ता का कहना है कि मैंने सारे सबूत नगर निगम अधिकारियों के सामने पेश कर दिए जो फाइल में लगे हुए हैं उसी के बाद श्यामलाल घावरी को चार्ज  सीट किया गया  है। सबूतों के सहित दिये थे  उनकी सबूतों को देखते हुए चार्ज सीट किया गया है।